Joke 1:
एक बैंक में डाका पड़ा..
जाते-जाते डाकू ने एक आदमी की कनपटी पर पिस्तौल
रखकर पूछा, “क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा?”
जैसे ही आदमी ने हां कहा डाकू ने उसे गोली मार दी.
अब डाकू संता की ओर मुड़ा और पूछा…
“क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है”.
संता ने पास खड़ी अपनी बीवी की तरफ इशारा करते हुए कहा…
संता- मैंने तो नहीं, पर इसने जरूर देखा है!
Joke 2:
एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया.
तिजोरी पर लिखा था- तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है,
452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ.
जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी!
जाते-जाते चोर सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है.
Joke 3:
पप्पू शादीशुदा था फिर भी एक कुंवारी लड़की को पटा लिया.
लड़की- क्या तुम फेसबुक चलाते हो?
पप्पू- हम्म मैं तो रोज चलाता हूं.
लड़की बड़े प्यार से बोली- तो रात को ऑनलाइन कब आते हो?
पप्पू दर्द भरे दिल को सहलाकर बोला- बर्तन धोने के बाद.
Joke 4:
मियां बीवी में झगड़ा हुआ..
दूसरे दिन सुबह पति ने अपनी बीवी को दूध
का गिलास दिया.
पत्नी- अपनी गलती का एहसास हो गया?
पति- नहीं, आज नागपंचमी है..
ये ले नागिन दूध पी ले!!
Joke 5:
मैनेजर ने रिटायर होने के बाद पोल्ट्री फार्म खोला
और सभी मुर्गियों को रोज दो अंडे देने का टारगेट दिया.
सभी मुर्गियों ने अपना टारगेट पूरा किया.
लेकिन एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया.
जब बैंक मैनेजर ने उससे
इसका कारण पूछा तो उसने कहा- साहब यह तो टारगेट
के चक्कर में एक अंडा दे दिया है वरना मैं तो मुर्गा हूं.
You may also like
अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 142 अरब डॉलर का हथियार सौदा
ये उकसावे की बातें... पीएम नरेंद्र मोदी की फटकार से बौखलाया पाकिस्तान, दुनिया से करने लगा ये नई अपील
न अमेरिका न चीन... इस दौड़ में भारत बना नंबर 1, कोई दूर-दूर तक नहीं, उड़ा दिया गर्दा
सफेद जर्सी में दिखेंगे RCB फैंस? IPL 2025 में विराट को लेकर बड़ा ट्रिब्यूट प्लान? जानिए क्या है सच्चाई
रोहित-विराट के सन्यास के बाद अश्विन भी हैं हैरान, कहा - सच में ये गौतम गंभीर युग की है शुरुआत